सक्ती

अक्षत कुमार यादव का भाला फेंक में 38 वी नेशनल जुनियर चैम्पियनशीप 2023 के लिए चयन

सक्ती – सक्ती नगर के अक्षत कुमार यादव जो यहाँ के प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्वः श्री निर्मल प्रसाद यादव के पीत्र एवं श्री भूपेश कुमार यादव के छोटे सुपुत्र है जो कक्षा 8 वी मे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सकती से अध्ययनरत है
जिन्होने छत्तीसगढ़ संघ द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय अंडर 14 आयु बालक वर्ग प्रतियोगिता बहतराई बिलासपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर । दिनांक 07.11.2023 से 10.11.2023 तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 38 वी राष्ट्रीय (जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशीप 2023 अंडर 14: प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर परिवार के सभी लोगों के साथ साथ: सक्ती नगर वासियो में एवं मित्रगणों में हर्ष व्याप्त है एवं उनके कोच श्री एन. पी गोपाल सर जी (सेवानिवृत जिला कीड़ा अधिकारी) का विशेष सराहनीय योगदान रहा सभी लोगो ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईया दी ।