सक्ती
लीनेस क्लब सक्ती की चेयरपर्सन ने किया बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण

सक्ती । ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस निकहत करीम खान ने लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी स्कूल कसेरपारा सक्ती के कक्षा 11 वी की बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक व पेन वितरण कर शाला की समस्त बालिकाओं को बालिका शिक्षा से संबंधित फिल्म दिखा कर शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया और एक छात्रा को कक्षा 12 वी तक की पढ़ाई की समस्त जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल ने भी सभी बालिकाओं को कहा कि बालिकाएं शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होता है । बालिका शिक्षा राष्ट्र के विकास के लिये आवश्यक है बालिकाये देश का भविष्य है इस अवसर पर समस्त छात्राऐ विद्यालय स्टाफ एवं सदस्य उपस्थित रहे ।