सक्ती

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 14 अगस्त को

सक्ती- छत्तीसगढ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ 14 अगस्त को सुबह 7:30 बजे बाजार चौक सक्ती से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती तक आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी, खेल संघ संस्था के पदाधिकारी, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राए, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित समस्त जिलेवासी भाग ले सकते है। अतः जिला खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव, विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठकों से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने संस्था के खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराते हुये उक्त तिथि एवं स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।