सक्ती
आल इन्डिया लीनेस क्लब का प्रथम कैबिनेट बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सक्ती । आल इन्डिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM-१संपदा की प्रथम कैबिनेट बैठक शपथग्रहण (आरंभ) समारोह का आयोजन मां शारदा की नगरी मैहर के मैहरिन होटल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति मल्टीपल प्रेसीडेंट लीनेस सुनीता फरखया विशिष्ट अतिथि लीनेस सुमन सिंह लीनेस साधना भंडारी की गरिमामयी उपास्थिती में शपथ अधिकारी लीनेस रत्ना ओस्तवाल ने सभी नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । सक्ती क्लब से एरिया आफिसर डा.शालु पाहवा के साथ ली . पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट उषा अरोरा, पूर्व एरिया आफिसर ली.रेखा त्रिपाठी ,हरितिमा दरी क्लब की अध्यक्ष ली.नीलम शुक्ला, सचिव ली.गायत्री नायक, कोषाध्यक्ष ली.माधवी सिंह ने भी शपथ लिया।