सक्ती मे संपन्न हुआ तोतले बच्चों का निशुल्क स्पीच थेरेपी चिकित्सा शिविर

स्पीच थेरेपी द्वारा बच्चों को उपचार देना सेवा का कार्य- डॉ. सूरज राठौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सक्ती । स्पीच थेरेपी के माध्यम से बच्चों को उनके तोतलेपन समाप्त करने की दिशा में उपचार देना एक सेवा का कार्य है,तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं सतनारायण मित्तल की इस पहल का में स्वागत करता हूं,उक्ताशय की बातें 5 फरवरी को सक्ती की हटरी धर्मशाला में आयोजित तोतले बच्चों के निशुल्क स्पीच थेरेपी शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सक्ती जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही, इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज राठौर ने कहा कि आज देश दुनिया में चिकित्सा की विभिन्न तकनीकी ईजाद हो गई हैं तथा तोतले बच्चों के लिए स्पीच थेरेपी के माध्यम से सेवाएं देना एक बड़ा ही सेवा का काम है, तथा मैंने जात्यनारायन मित्तल जी की इस थेरेपी पद्धति को देखा है जो कि एक अनुकरणीय प्रयास है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज राठौर, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, महामंत्री अमर लाल अग्रवाल (कांट्रेक्टर,ओमप्रकाश बंसल, सुरेश अग्रवाल डीएम प्रमुख रूप से उपस्थित थे, आगंतुक अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद सक्ती शाखा की ओर से अग्र बायोडाटा सेंटर समता कॉलोनी रायपुर के प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल की निशुल्क सेवाओं के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कांसे की थाली के स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया तत्पश्चात शिविर के दौरान अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को स्पीच थेरेपी के माध्यम से मिले लाभ को अनुभव के रूप में शेयर करते हुए बताया कि आज इस शिविर में आने से उन्हें काफी लाभ मिला है,तथा वे आगे अपने बच्चों को निरंतर नियमित प्रैक्टिस के माध्यम से उनके तोतलेपन को दूर करने की दिशा में कार्य करेंगे
वही शिविर के दौरान अभिभावकों में भी इस शिविर के प्रति उत्साह दिखा तथा उन्होंने आयोजक शाखा का भी आभार व्यक्त किया वही आयोजक शाखा एवं प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल की ओर से सभी बच्चों को उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किया गया तथा प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल ने बताया कि यह 22 वा शिविर था जिसमें अभी तक 21 शिविर हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों में संपन्न हो चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक संख्या सक्ती के शिविर में रही है,इस शिविर में करीब 75 लोगों ने अपना पंजीयन करवाया था जिसमें करीब 65 लोगों का उपचार किया गया है, तथा सत्यनारायण मित्तल ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे प्रैक्टिस को निरंतर जारी रखें तभी इसका लाभ मिलेगा
कार्यक्रम को विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल एवं महामंत्री अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर क्षेत्र के तोतले बच्चों के लिए स्पीच थेरेपी के रूप में आयोजित किया गया है, तथा शिविर में सभी नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा एवं आगे भी परिषद द्वारा ऐसे रचनात्मक शिविरों का आयोजन किया जाएगा,शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज राठौर ने सत्यनारायण मित्तल द्वारा दी जा रही स्पीच थेरेपी का स्वयं जाकर अवलोकन किया तथा उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की शिविर के समापन अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक बच्चे मौजूद थे, तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सक्ती जिले के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल, वरिष्ठ नोटरी ऑफिसर मदनमोहन शर्मा, पूर्व मंडल उपभोक्ता रेल सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश अग्रवाल डीएम, उमेश अग्रवाल डीएम,प्रकाश अग्रवाल ट्राली,जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान,राहुल अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,वासु चौबे, पांडेय जी शिक्षक,अभय सिंघनिया बाराद्वार उपस्थित थे, तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की ओर से जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान का निशुल्क भवन उपलब्ध करवाने के लिए तथा उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए उनका सम्मान भी किया गया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।