अवैध रूप से 02 किलो गांजा रखने वाले आरोपी को थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम पता आरोपी – चंद्रिका प्रसाद साहू पिता सिपाही राम साहू उम्र 45 साल साकिन पिहरीद थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग.
मालखरौदा – दिनांक 27.03.2024 को थाना मालखरौदा में सूचना मिला कि, ग्राम पिहरीद का चंद्रिका प्रसाद साहू पिता सिपाही राम साहू नाम का व्यक्ति मिशन चौंक से जैजैपुर जाने वाली रोड ग्राम पिहरीद में अपने घर के सामने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने हेतु जैजैपुर की ओर जाने वाला है, सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को सूचना से अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती के मार्गदर्शन में विधिवत रेड कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक सी.पी. कंवर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया था, आरोपी चंद्रिका प्रसाद साहू के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा कीमती 16000/रू मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर एन.डी पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार चंद्रवंशी थाना प्रभारी थाना मालखरौदा, उप निरीक्षक सी.पी. कवंर महेन्द्र कवर, रोहित सिदार महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का योगदान रहा।