बाराद्वार शहर में 30 मार्च से होगा पंच कुंडीय श्री महाविद्या श्री यंत्र महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

आचार्य श्री रुद्रदेव जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन, यजमान बनने के लिए समिति से कर सकते हैं संपर्क
सक्ती – धर्म की नगरी बाराद्वार शहर में आगामी 30 मार्च से पंच कुंडीय श्री महाविद्या श्री यंत्र महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वृहत आयोजन श्री आद्य शक्ति सेवा मिशन एवं शहर के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है,इसकी भव्य शोभायात्रा आगामी दिनांक 29 मार्च, 2025 को सुबह 10 बजे निकलेंगी एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनाँक 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक बाराद्वार शहर के माँ काली मंदिर के सामने, नया बाराद्वार में होंगा,इस अवसर पर कलश यात्रा मां काली मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए काली मंदिर आएगी,यज्ञ का समयः प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक एवम श्रीमद भागवत कथा समयः दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक रखा गया है,उपरोक्त दोनों कार्यक्रमो के आयोजक-श्री आद्यशक्ति सेवा मिशन एवम बाराद्वार शहर के सभी भक्तगण है तथा दोनों ही कार्यक्रम कथा प्रवक्ता श्री आद्यशक्ति पीठाधीश्वर आचार्य श्री रूद्रदेव जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होंगे, आयोजन समिति ने धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे यजमान बनने हेतु संपर्क करें -मोबा. 9131988365,9406007905, 8085386200, 8077773474,8349792768 पर अविलंब संपर्क कर सकते हैं,तथा आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को सह परिवार उपरोक्त कथा में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है