सक्ती

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्त शिविर के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित

सक्ती –  धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत सक्ती जिले के विभिन्न ग्रामों में राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास के विभिन्न ग्रामों के पात्र हितग्राहियो को शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर अमृत विकास टोपनो द्वारा जारी आदेश के अनुसार धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत संतृप्त शिविर के आयोजन हेतु विकासखण्डवार स्थान एवं तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत डभरा विकासखण्ड के ग्राम कंवली में 17 जून, ग्राम कवलाझार में 19 जून, ग्राम सुरसी में 23 जून, ग्राम कलमा में 25 जून को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सक्ती विकासखण्ड के ग्राम पतेरिपाली में 18 जून, ग्राम रगजा में 19 जून, ग्राम अचानकपुर में 20 जून और ग्राम धनपुर में 26 जून निर्धारित है। मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम झर्रा में 19 जून, ग्राम दर्रीमुड़ा में 20 जून, ग्राम कनाइडीह में 23 जून, ग्राम अमीराडीह में 24 जून, और ग्राम महुलदीप में 25 जून निर्धारित की गई है। जैजैपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलडीह में 18 जून, ग्राम लोहराकोट में 26 जून 2025 निर्धारित की गई है। धरती आबा जनभागीदारी अभियान का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों,  हक से संतृप्त किया जाना और इस अभियान के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न किया जाना हैं। इस अभियान में ग्राम स्तर, कलस्टर स्तर पर शिविरों के माध्यम से स्थल पर लाभ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल स्कीनिंग, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पी एम किसान सम्मान निधि, पी.एम. जनधन खाता, फसल बीमा, पी.एम जीवन ज्योति बीमा योजना, पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन) मनरेगा जॉबकार्ड, पी एम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला एवं बालविकास, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम कार्ड, ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन, अंतर्गत नल कनेक्शन, सामुदायिक नल जल, जन्म प्रमाण पत्र, प्रत्येक घरों में विद्युत उपलब्धता, पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा कौशल प्रशिक्षण सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही किया जाना है।