चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) की कार्यवाही


सक्ती – विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु दिनांक 09.10.23 से चुनाव आचार सहिंता लागू हो चुकी है चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव कार्य संपादन हेतु क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सटटा, अवैध हथियार के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया गया है इसी परिपेक्ष्य में मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर. आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में लगातार पेटोलिंग करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रति दिवस निर्देशित किया जा रहा है कि माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी अडभार उप निरी . सी. एम मालाकर एवं हमराह स्टाफ सउनि श्याम लाल पैकरा, आर. 217, 223, 276 के साथ अवैध शराब पतासाजी हेतु अडभार बस्ती भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि टेडहीपारा के एक खेत में जहां बडी उंची उंची घांस लगी है के पानी में भारी मात्रा में महुआ पास डाला गया है तथा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भी छिपाकर रखा गया है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के टेडहीपारा अडभार के एक खेत में सर्चिंग करने पर 15 लीटर वाली डालडा डिब्बा में महुआ पास भरा हुआ कुल 43 डिब्बा करीबन 05 किवंटल तथा कच्ची महुआ शराब गंदे पानी में अलग अलग जगह पर छिपाकर रखा हुआ 15 लीटर वाली 02 डालडा डिब्बा में कच्ची शराब भरा हुआ 30 बल्क लीटर तथा 06 नग 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन में कच्ची शराब भरा हुआ कुल 30 लीटर, जुमला 60 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6000 रूपये का पाया गया । बरामद महुआ पास एवं कच्ची शराब के मालिक / आरोपी के संबंध में आसपास के लोगों से पता किया गया जो कोई भी दावेदार उपस्थित नहीं हुआ बरामद महुआ पास एवं कच्ची शराब लावारिस पाये जाने से गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर महुआ पास का नष्टीकरण किया गया एवं कच्ची शराब को धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्तशुदा शराब के आरोपी के संबंध में पता तलास किया जाता है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अडभार एवं हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा।