सक्ती

रक्षित केन्द्र सक्ती में विजयादशमी के शुभअवसर पर शस्त्र पूजा का किया गया आयोजन

रक्षित केन्द्र सक्ती में विजयादशमी के शुभअवसर पर शस्त्र पूजा का किया गया आयोजन kshititech


सक्ती ‌। रक्षित केन्द्र सक्ती में विजयादशमी के शुभअवसर पर परम्परानुसार शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया ,इस आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने शस्त्रों की विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने बताया कि हर साल पुलिस विभाग में दशहरे के दिन विभिन्न शस्त्रों की पूजा करने की परंपरा है उसी परंपरा के तहत आज पुलिस लाईन सक्ती में शस्त्रों की माँ दुर्गा साथ पूजा की गई है अस्त्र शस्त्र शक्ति का प्रतीक है जो पुलिस विभाग में अपनी प्रमुख उपयोगिता रखता है पूजा से विभाग में सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है साथ ही अस्त्र शास्त्रों की अच्छे से साफ़ सफ़ाई हो जाती है ।
पूजा के बाद ग्राउण्ड में हवाई फ़ायरिंग की गई साथ ही ला एण्ड ऑर्डर में प्रयुक्त होने वाली विभाग के सभी वाहनो का सफाई व साज सज्जा कर पूजा किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने लिए लोगों से अपील की है और साथ ही ज़िले वासियों को शुभकामनाएं एवं इस पर्व की बधाई दी है ।
आज के इस कार्यक्रम में पुलिस कप्तान श्री आहिरे, एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह डीएसपी श्रीमती अंजली गुप्ता, प्रोब डीएसपी चंद्रहास , रक्षित निरीक्षक उमेश राय , थाना प्रभारी सक्ती विवेक शर्मा जिले के अन्य थाना प्रभारी अधिकारी एवम् पुलिस जवान उपस्थित रहे।