नवीन जिला सक्ती कांग्रेस अजा विभाग के प्रथम जिला अध्यक्ष बने डॉक्टर टीकाराम कुर्रे

जैजैपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के 39 जिलों में अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है, जिसमें नवगठित सक्ती जिले के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग (ग्रामीण ) के पहले अध्यक्ष के पद पर टीकाराम कुर्रे को बनाया गया है, डाक्टर टीकाराम कुर्रे की इस नियुक्ति पर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तो वही डॉक्टर टीकाराम कुर्रे ने भी कहा है कि अनुसूचित जाति विभाग के पहले जिलाध्यक्ष के रूप में उन्हें जो दायित्व मिला है, वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की अनुसूचित जाति वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओं
को लोगों तक पहुंचाते हुए इसकी जानकारी देंगे, साथ ही अनुसूचित जाति विभाग के संगठन को मजबूत बनाते हुए कार्य करेंगे, वही शक्ति जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टर टीकाराम कुर्रे की नियुक्ति पर उनके नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग के संगठन को मजबूती मिलने की बात कही है, वही वर्तमान में भी झुग्गी झोपड़ी विभाग जिला उपाध्यक्ष तथा वे सक्रिय रूप से पूरे क्षेत्र में कांग्रेस का काम करते हैं एवं अनुसूचित जाति वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में भी उनकी काफी अच्छी पैठ देखी जाती है।