लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया हल्दी कुमकुम का उत्सव

सक्ती । सेवा कार्य में अग्रणी आल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती के द्वारा सक्ती के गायत्री मंदिर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम समस्त गायत्री परिवार एवं लीनेस मातृशक्तियो ने सुन्दर कांड का पाठ किया ।तत्पश्चात अध्यक्ष विजया जायसवाल ने हल्दी कुमकुम का महत्व बताते हुए सभी को हल्दी कुमकुम का तिलक कर सभी को नये वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बधाई दे सुहाग सामाग्री भेंट की। सभी ने संक्रांति पर्व के तिल,मुरा,करी लड्डू एवं भजन का आनंद ले गायत्री मंत्र पढ़ कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर लीनेस डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिहं,क्लब सचिव अमृता सिहं,कोषाध्यक्ष अनीता राठौर,निधि सिहं,शोभा सिहं,लछ्मी रेड्डी,भगवती देंवागन,शहनाज,अल्का कंवर,ललिता साहु,कलेश्वरी साहु,मनीषा भारद्वाज,प्रिया दुबे,मीना देवागंन,कुशल जायसवाल, एवं अन्य सदस्यों के साथ गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।