सक्ती

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द में अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन 28 अगस्त तक आंमत्रित

सक्ती – सक्ती जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में रिक्त पदों हेतु अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द, सक्ती (छ०ग०) में चल-साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट https://emrspaladikhurd.com पर लिंक उपलब्ध है। साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन फॉर्म (गूगल शीट लिंक) https://docs.google.com/spreadsheets/d/1rX5_YTZqkl2Dp46Vm9PEgBzWFXArR81cXF_ecwg2hL0/edit?usp=sharing के माध्यम से व आफलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता, वेतन, सेवा शर्तें आवेदन के लिए के साथ दिए गए लिंक का अवलोकन किया जा सकता है। साक्षात्कार के समय आवेदक पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की एक स्व-प्रमाणित प्रति जमा करेंगे। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 एवं साक्षात्कार तिथि 01 अगस्त 2025 है। के समय आवेदक पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की एक स्व-प्रमाणित प्रति जमा करेंगे। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 एवं साक्षात्कार तिथि 01 अगस्त 2025 है।