सक्ती

श्री गोपाल दास जी पहुंचे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर

सक्ती – श्री गोपाल दास जी महाराज ने आज सक्ती नगर आगमन पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान लला की परिक्रमा करते हुए माथा टेका। इन पलों में हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य और शिष्य रविन्द्र मिश्रा के घर पहुंचे जहां लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया। विदित हो कि महाराज  गोपाल दास जी शिवरीनारायण मठ के राम सुंदर दास के गुरुभाई हैं उनके शिष्यों के बताए अनुसार उनकी आयु लगभग ११५ वर्ष है तथा देवरघटा धाम शिवरीनारायण में उनका निवास है तथा इस उम्र में भी वे सामान्य जीवनयापन, दिनचर्या के साथ पैदल भी चलते हैं। इस संबध में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल से चर्चा में उन्होंने बताया कि इस कलिकाल में प्रभु श्री राम का नाम जाप व भगवत भक्ति से बड़ा कोई बड़ा मंत्र अथवा जप नहीं है इसलिए सदा श्री राम का नाम और प्रभु का स्मरण करें। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि ११५ वर्ष की आयु में भी  गोपाल जी शारीरिक सक्ती एवं चेतना निश्चित रूप से उनके अद्भुत आत्मिक सक्ती का परिचय है । आज इस अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेंद्र ग़बेल आदि ने मिलकर महाराज जी आत्मीय स्वागत किया।