श्री राम मंदिर से 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर निकलेगी बाबा श्याम की निशान यात्रा

सक्ती – 6 जुलाई दिन,- रविवार को सुबह 8:00 बजे से सक्ती शहर के श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, उपरोक्त निशान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन शहर के श्याम प्रेमियों द्वारा किया गया है, एवं 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के मौके पर यह बाबा श्याम की निशान यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राधा कृष्ण मंदिर में बाबा श्याम को अर्पित की जाएगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए शक्ति के श्याम प्रेमियों ने बताया की निशान यात्रा में जो भी श्याम प्रेमी निशान उठाना चाहता है,वे इस दिन सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर पहुंच जाएं तथा यात्रा निर्धारित समय में प्रारंभ हो जाएगी, एवं यात्रा शहर के विभिन्न मार्मों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी ज्ञात होग की सक्ती शहर के श्याम प्रेमियों द्वारा प्रत्येक माह श्री राधा कृष्ण मंदिर से बाबा श्याम की निशान यात्रा का धार्मिक आयोजन किया जाता है