सक्ती
लीनेस चेयरपर्सन ने दिया सायकल

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा सक्ती क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस पूनम साहू ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के तहत शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक जरूरतमंद बेटी को जो गांव से आती है उसको आने जाने में कोई तकलीफ़ न हो और वो पढ़ सके इस लिए उसके मां एवं स्कूल स्टाफ के सामने सायकल दिया और कहा कि बेटी को शिक्षा का है अधिकार बेटी पढ़ेंगी तो बढ़ेगी ,अगली पीढ़ी और राष्ट्र विकास में सहयोग देगी । इस अवसर पर लीनेस अनीता सिंह,कलेश्वरी साहू, प्रिंसपल श्रीमती सरोजनी लकड़ा, प्रधान पाठक, श्री मती श्याम बाई राठौर ,सुकृता जायसवाल छात्रा लक्ष्मी सिदार, माता पंचमती एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।