ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया हरेली त्यौहार का आयोजन


सक्ती – सक्ती के हृदय स्थल में स्थित ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में दिनांक 23.07.2025 बुधवार को हरेली त्यौहार और ग्रीन डे का आयोजन किया गया था जिसमें प्ले ग्रुप से क्लास फर्स्ट तक के बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों को शिक्षिका द्वारा हरेली त्यौहार के बारे में बताया गया। सभी कक्षाओं के बच्चों में बालिका छत्तीसगढ़िया पोशाक साड़ी और बालक किसान के पोशाक में आए हुए थे। बच्चों का सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजन किया गया बच्चों में त्योहार को लेकर बहुत उत्साह था। कक्षा तीसरी के बच्चों ने हरेली त्यौहार पर कुछ भाषण और कविता बोले और कक्षा चौथी पांचवी और छठवीं द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। इस स्कूल में प्रत्येक साल हर छोटे-छोटे त्यौहार बच्चों के साथ विद्यालय में मनाया जाता है। बच्चों के अभिभावक का भी स्कूल के प्रति बहुत योगदान मिलता है। विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं का भी बच्चों के प्रति विशेष योगदान रहा है। विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई के साथ कौशल विकास, शारीरिक कौशल और नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।