सक्ती

अष्टमी पर देवी मंदिरों सहित दुर्गा पंडालों में हुआ हवन

<em>अष्टमी पर देवी मंदिरों सहित दुर्गा पंडालों में हुआ हवन</em> kshititech

सकती। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर चारों ओर धूम मची है सप्तमी अष्टमी पर्व पर जहां श्रद्धालु माता के दरबार में लोट मार कर पहुंच रहे हैं वही सुबह शाम देवी मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है आज 3 अक्टूबर सोमवार को अष्टमी का पर्व होने पर देवी मंदिर सहित पंडालों में पूजा हवन पाठ विधि विधान से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न करवाया गया।