सक्ती
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पीपीटी की परीक्षा 1 मई को होगी आयोजित
सक्ती – छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पीपीटी की परीक्षा 1 मई 2025 को निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिला सक्ती अंतर्गत कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के पूर्व तैयारी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं समन्वयक के द्वारा आज सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग की गयी। जिसमें विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी दी गई। दिनांक 01 मई 2025 दिन गुरूवार को PPT25 परीक्षा समय प्रथम पाली 09:00 से 12:15 तक शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र की पहचान एक दिन पूर्व कर लेने की अपील की गयी है तथा सभी आवश्यक दस्तावेज (प्रवेश पत्र सह एक पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति) के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में पहुँचने हेतु अपील की गयी है।