बेरीवाली माता खरसिया का द्वितीय वार्षिक उत्सव 2 अप्रैल को होगा आयोजन

सक्ती – धर्म की नगरी खरसिया मे माँ भिमेश्वरी देवी (बेरीवाली माता) का द्वितीय वार्षिक उत्सव 02 अप्रैल दिन बुधवार (चैत्र नवरात्री सुदी पंचमी तिथि) को बड़े धूमधाम व पूरी भव्यता से मनाने हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 07/03/25 को श्री गायत्री शक्ति पीठ में आहुत की गयी जिसमे पिछली सभी बैठकों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित सभी भक्तों को उनकी दक्षता के अनुरूप जिम्मेदारियां सौपी गयी और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। माँ भिमेश्वरी देवी सेवा समिति के प्रचार मंत्री योगेश कबुलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया की कुलदेवी माँ भिमेश्वरी देवी (बेरीवाली मईया) का एक दिवसीय द्वितीय वार्षिक उत्सव पूरी तन्मयता से स्थानीय कन्या विवाह भवन मे आगामी अप्रैल माह की 2 तारीख को मनाया जायेगा जिसमे सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे भव्य निशान यात्रा श्री गायत्री शक्ति पीठ से प्रारम्भ होकर नगर कीर्तन करते हुए चन्दन तालाब स्तिथ माँ बेरीवाली के मंदिर मे अर्पण किये जायेंगे तत्पश्चात दोपहर 2:35 पर माँ का भव्य महामंगल पाठ प्रारम्भ होगा जिसमे 500 महिलाओं के शामिल होने की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही हैं जिसमे माँ की विशेष कृपा से पाठ मे बैठने के लिए सिमित स्थान हीं शेष बचे हैं, अतः भक्तों से अनुरोध हैं की जल्द से जल्द वें रसीद प्राप्त कर अपना स्थान सुरक्षित करवा लेवें। निशान यात्रा मे प्रत्येक निशान का 100 रु और पाठ मे स्थान सुरक्षित करवाने हेतु 200 रु की सहयोग राशि तय की गयी हैं। समिति के अजय बेरीवाल, सजन गोयल, दीनदयाल अग्रवाल, नीरज पिलानिया, विकास बेरीवाल, सूर्यदीप अग्रवाल ने बताया की द्वितीय वार्षिक उत्सव में माँ बेरीवाली को प्रसन्न करने हेतु भक्तों द्वारा बढ़चढ़ कर छप्पन भोग बनवाया जाता हैं और मनोकामना सिद्धि हेतु माँ को सवामणी का भोग लगाया जाता हैं और इसी हेतु माँ भिमेश्वरी देवी संचालन समिति द्वारा फल या बूँदी की सवामणी हेतु 7,100 ₹, बेसन बर्फी की सवामणी हेतु 8,100 ₹ और गुलाब जामुन की सवामणी हेतु 9,100 ₹ की सहयोग राशि तय की गयी हैं। जिन भक्तों को सवामणी लगवाना हो वों 9329750877 पर राजेश कबुलपुरिया, 8827414989 पर संजय अग्रवाल, 9826500048 पर विनय अग्रवाल, 7000362954 पर राकेश अग्रवाल, 9926275751 पर नितेश कबूलपुरिया, 9826312502 पर अंबर अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं। माँ भिमेश्वरी देवी सेवा समिति के घनश्याम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजु अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया की पाठ वचिका के रूप में सुप्रसिद्ध ममता सराफ जी पधार रही हैं और यदि किसी भक्त को पाठ में मुख्य जजमान बनना हो तो इसके लिए 11,000 रु की सहयोग राशि समिति द्वारा तय कि गई हैं और समिति द्वारा सिमित संख्या में ही मुख्य जजमान बनाये जायेंगे।