सक्ती

स्कूल के निरीक्षण में गई कलेक्टर ने खुद शिक्षक बनकर बच्चों को लगी पढ़ाने

सक्ती ‌। सक्ती जिले के ग्राम रेड़ा में एक सरकारी स्‍कूल में उस वक्‍त हलचल मच गई जब कलेक्‍टर नूपुर राशि पन्ना खुद बच्‍चों को पढ़ाने लगी। सक्ती ज़िले के ग्राम रेड़ा में कलेक्‍टर नूपुर राशि पन्ना की कार्यशैली की हर तरफ तारीफ हो रही है। डीएम ने स्‍कूली बच्‍चों से बात की, उन्‍हें पढ़ाया और खुश होने पर चॉकलेट भी दिया। उन्‍होंने बच्‍चों से सवाल पूछे और छात्रों ने खुलकर जवाब भी दिए। कलेक्‍टर को शिक्षक के रूप में देखकर छात्र काफी खुश दिखे। डीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मध्‍य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों के दौरे पर निकले थे। कलेक्‍टर सक्ती के ग्राम पंचायत रेड़ा में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। वे खुद शिक्षक की भूमिका में आ गए और ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। बच्चों को पता नहीं था कि वे जिला के कलेक्‍टर हैं। डीएम ने छात्रों को सामान्य ज्ञान , गणित पर प्रश्न भी किया जिसका जवाब सुनकर बच्चों से प्रभावित होकर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बच्चों को चॉकलेट दिया और साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को सुरक्षा पर संदेश भी दिया।