सक्ती

सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मतगणना के दिन सुबह 6ः30 बजे स्ट्रांग रूम परिसर पर रिपोर्टिंग करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर नंदेलीभांठा में मतगणना की तैयारियों को लेकर ली विशेष बैठक

आरओ, एआरओ, तहसीलदार, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने दायित्वो का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

सक्ती, 30 नवंबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज स्ट्रॉन्ग रूम नंदेलीभांठा परिसर में मतगणना के सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर विशेष बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि 03 दिसम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना शासकीय कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा में बनाये गये विधानसभावार मतगणना केन्द्र में सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही तीनों विधानसभा के मतगणना केन्द्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियो कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ सजगता पूर्वक त्रुटिरहित मतगणना कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी आरओ, एआरओ, तहसीलदार, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिनकी मतगणना कार्य में ड्यूटी लगी है या नही लगी है सभी को नन्देलीभांठा परिसर मे मतगणन दिवस के दिन सुबह 06ः30 बजे रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विधानसभावार मतगणना केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अग्नि सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेट, मेडिकल कैम्प, विडियोंग्राफी, सीसीटीव्ही कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, कम्प्यूटर सिस्टम, फोटोकापी मशीन, प्रिंटर, पेयजल की व्यवस्था, जनरेटर व बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कार्य को विशेष रूप से प्राथमिकता देते हुए बिना किसी त्रुटि एवं लापरवाही के सजगता पूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए । उन्होंने मतगणना के दिन 03 दिसम्बर को समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी गंभीरता एवं विशेष सावधानी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेष्वर राम, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा सक्ती पंकज डाहिरे, विधानसभा चन्द्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, विधानसभा जैजैपुर अरूण कुमार सोम, डाकमत पत्र नोडल रूपेन्द्र पटेल, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर सहित अन्य सभी नोडल अधिकारी और समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।