सक्ती

अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही

अपराध क्रमांक 353/2023, 354/2023 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट

सक्ती ‌। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जुआ, सट्टा खेलाने वालों तथा अवैध रूप से शराब रखने व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने दिनांक 27.10.2023 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग के सूचना मिला कि एक व्यक्ति राजा पारा सक्ती की ओर से अधिक मात्रा में एक थैले के अंदर देशी प्लेन शराब को लेकर आ रहा है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति राजापारा सक्ती की ओर से एक थैला के अंदर देशी प्लेन शराब रखें हुये मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना सोनू दास उर्फ ब्लेका महंत पिता दिलीप दास महंत उम्र 29 वर्ष् निवासी अस्पताल के पीछे वार्ड क्र 05 सक्ती थाना सक्ती का होना बताया जिसे शराब रखने के संबध में नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/लाईसेंस नही होना लिखित में दिये जाने पर आरोपी सोनू दास महंत के पेश करने एक थैला के अंदर 30 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई कुल जुमला 5 लीटर 400ML कीमती 2400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसी तरतम्य में मुखबिर की सूचना पर बुधवार एरिया में अवैध शराब की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति को बुधवारी बाजार से कंचनपुर की ओर अधिक मात्रा में एक थैले के अंदर देशी प्लेन शराब ले जाते रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना संतोष कुमार चंद्रा पिता भगत राम चंद्रा उम्र 44 वर्ष साकिन बरपाली कला थाना नगरदा जिला सक्ती का होना बताया जिसके पास एक थैला के अंदर 30 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई कुल जुमला 5.400 लीटर एवं 06 नग वेस्टो विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180Ml भरी हुई 1.080 लीटर कुल मात्रा 6.480 लीटर जुमला कीमती 3120 रूपये को मिला आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर विधिवत जप्ती कार्यवाही कर आरोपी संतोष कुमार चंद्रा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कारवाई में थाना सक्ति के शंकर साहू, अजय कुर्रे आरक्षक भगत, टंडन ने भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपीगण –

  1. सोनू दास उर्फ ब्लेका महंत पिता दिलीप दास महंत उम्र 29 वर्ष् निवासी अस्पताल के पीछे वार्ड क्र 05 सक्ती थाना सक्ती
  2. संतोष कुमार चंद्रा पिता भगत राम चंद्रा उम्र 44 वर्ष साकिन बरपाली कला थाना नगरदा जिला सक्ती