मनेन्द्रगढ़ में कब्जाधारियों को भू-स्वामी हक देने के निर्णय का स्वागत, जताया आभार

विस् अध्यक्ष की पहल पर सांसद ने जताया आभार

कोरबा ‌। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा मनेन्द्रगढ़ में वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज लोगों को स्वामी हक प्रदान कराने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे। इन प्रयासों को मुख्यमंत्री ने अमलीजामा पहनाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को केबिनेट की संपन्न हुई बैठक में एक निर्णय कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनेन्द्रगढ़ के नगरीय क्षेत्र में वर्ष 1959 के पूर्व के कब्जाधारियों को भूमि स्वामी हक प्रदाय करने के संबंध में लिया गया है। इस निर्णय से वर्षों से काबिज भू-स्वामियों को उनका अधिकार प्राप्त होगा और वे बड़ी राहत महसूस करेंगे। इस बड़े निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया है।