हटरी धर्मशाला में 5 मई को प्रारंभ हुआ स्पोकन इंग्लिश कैंप

मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती शाखा ने किया है कार्यक्रम

सक्ती – नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा सक्ती के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं उनकी पहल पर सक्ती के 40 बच्चों को सामान्य अंग्रेजी स्पोकन की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी तथा उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ 5 मई को सुबह हटरी धर्मशाला सक्ती के सभागार में हुआ, इस अवसर पर वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर निशुल्क स्पोकन इंग्लिश शिविर का शुभारंभ हुआ, तो वही इस अवसर पर कार्यक्रम के मार्गदर्शक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक मनीष कथूरिया, मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल(साई कंप्यूटर),विशाल शर्मा, अनिल सराफ,प्रकाश चंद अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे
तथा इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मार्गदर्शक,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में बच्चों को सामान्य दैनिक जीवनचार्य में भी अंग्रेजी की आवश्यकता होती है, तथा आज जिस तरह से पूरे देश में अंग्रेजी का महत्व बढ़ते जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आज चाहे सरकारी नौकरियां हो, या की प्राइवेट नौकरियां हो,सभी में अंग्रेजी की आवश्यकता पड़ती है, किंतु हमारे सक्ती शहर में ऐसी अंग्रेजी कोई निशुल्क क्लासेस नहीं लगती थी, जिसके चलते चाहकर भी अनेको बच्चों को इसका लाभ नहीं मिलता था किंतु आज यह निशुल्क स्पोकन इंग्लिश की कक्षा प्रारंभ हो रही है जिससे आने वाले दिनों में हमारे इस शहर के भी बच्चे अंग्रेजी बोलने में निपुण हो सकेंगे, वहीं श्यामसुंदर अग्रवाल ने कार्यक्रम की आयोजक मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के भी सभी सदस्यों को इस शिविर के सफलतम प्रयास के लिए बधाई शुभकामनाएं दी तथा शिविर में अंग्रेजी स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण देने वाले हैदराबाद के प्रसिद्ध अंग्रेजी शिक्षक श्री निर्मलकर जी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कुशल मार्गदर्शन में इस कैंप का लाभ क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा
वहीं निशुल्क स्पोकन इंग्लिश शिविर के शुभारंभ के दौरान मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के सदस्यों ने भी आगंतुक सभी बच्चों को बधाई शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि इस कैम्प में आप सभी प्रतिदिन समय पर पहुंचे तथा यह विशेष कैंप दो अलग-अलग समय पर आयोजित होगा जिसका आप भरपूर लाभ उठाएं एवं इस विशेष कैंप में किसी भी बच्चे को जो भी जिज्ञासा हो वे इसके प्रशिक्षक से निसंकोच पूछ सकते हैं वहीं शहर वासियों ने भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की इस सकारात्मक पहल पर उनका साधुबाद ज्ञापित किया है, इस विशेष कैंप के संयोजक मनीष कथूरिया के नेतृत्व में इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रचार कर सभी बच्चों को इसकी जानकारी दी गई है।