सक्ती

कलेक्टर ने ली बिग्स स्कूल मरम्मत की समीक्षा

सक्ती,18 जुलाई 2023। समग्र शिक्षा बिग्स अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं जिला मिशन संचालक सक्ती द्वारा निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली । कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत एजेंसी को बिग्स के अंतर्गत स्कूल मरम्मत को तत्काल पूर्ण करने निर्देशित किया उन्होंने ऐसे सभी पंचायतों को जिन्होंने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है उन्हें तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु सख्त निर्देशित किया साथ ही सभी स्कूल मरम्मत कार्य एवं बालक-बालिका शौचालय कार्यों को बिना किसी देरी के प्रारंभ कर पूर्ण करने हेतु सख्त हिदायत दिये बैठक में सरपंच सचिव सहित श्री राधेश्याम शर्मा जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा सक्ती, श्रीमती सविता त्रिवेदी बी.आर.सी.सी मालखरौदा, एवं श्री धरणीधर चंद्रा बी.आर.सी.सी जैजैपुर भी उपस्थित थे जिन्हें भी शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के लिए आदेशित किया गया।