स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का हुआ आयोज

सक्ती – आज कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। जिसमें सी.ई.ओ. जिला पंचायत, ओ. आई.सी स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डी.पी.एम. समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ची.पीएम्. एवं बीईटीओ उपस्थित थे, जिसमें मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, अनिमिया मुक्त भारत, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एन.सी.डी., सिकल सेल, आयुष्मान भारत तथा पीसीपीएनडीटी के सुचकांको की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा संस्थागत प्रसव बढाने तथा टीकाकरण शतःप्रतिशत किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। गर्भवती महिलाओं, 6-69 माह के बच्चों को सिरप, 5-9 वर्ष के बच्चो तथा 10-19 वर्ष के बच्चों को आई.एफ.ए. टेबलेट वितरण किये जाने तथा टी.बी. की जांच एवं सिकल सेल जांच को बढाने के निर्देश देते हुए जिले के स्वास्थ्य अमले को सुदृण करने के निर्देश दिये गये।