कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने दिए निर्देश- दुकाल सागर तालाब एवम् सुकाल सागर तालाब का सौंदर्यीकरण तय समय में पूरा हो

सक्ती । विकासखंड सक्ती के नंदेली के ग्रामवासियों के समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसडीएम ने दुकाल सागर तालाब एवम् सुकाल सागर तालाब का निरीक्षण किया । उनके साथ जनपद सीईओ जागेन्द्र साहू मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्राम में निर्मित इन तालाबों का निरीक्षण कर इन तालाबों को मनरेगा योजना के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति कराया गया। कलेक्टर ने कहा जिले में और भी ऐसे तालाब है जिनकी हालत ठीक नहीं है और उस वजह से लोगो को काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है।उन्होंने तत्काल अधिकारियो से कीमत का आकलन कराया की कितनी लागत आएगी और कितनी सिंचाई सुविधा मिलेगी, इसका प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। इसके बाद अधिकारी नंदेली पहुंचे और तालाब का निरीक्षण किया और काम शुरू किया गया। कलेक्टर पन्ना ने इन तालाबों का निरीक्षण किया था तब उन्होंने पाया कि गंदे पानी की वजह से ग्रामवासी काफ़ी प्रभावित हो रहे है, उन्होंने देखा कि तालाब में प्लास्टिक के ढेर पड़े हुए है। अभी तालाब के मेड़ को फोड़कर सारा गंदा पानी निकाला जा रहा है ताकि पानी निकलने के बाद सारा कचरा निकाल कर उसे अच्छे से साफ किया जा सके ताकि ग्रामवासियों को साफ पानी मिल सके।