सक्ती

प्रदेश में शीघ्र कैशलेस चिकित्सा लागू हो – तिवारी

सक्ती – प्रदेश में कार्यरत 5 लाख शासकीय कर्मचारियों के लिए शीघ्र कैशलेस चिकित्सा लागू होना चाहिए। वर्तमान समय में महंगे इलाज से छुटकारा पाने के लिए कैशलेस चिकित्सा की नितांत आवश्यकता है। वर्तमान समय में निजी चिकित्सालयों में इलाज इतनी महंगी हो गई है कि वेतन के पैसे से बच्चों के पढ़ाई , घर के खर्चा के साथ साथ परिवार के सभी सदस्यों का इलाज करा पाना बहुत मुश्किल हो गया है इन सब हालातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश संरक्षक राकेश सिंह , प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर , संभागीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी, जिला संयोजक अजय सिंह , रविंद्र मिश्रा , परस राम निषाद, चंद्रभान कश्यप , सरिता मनहर आदि ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए निवेदन किया है कि प्रदेश में कार्यरत लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा की सुविधा की घोषणा करते हुए इन परिवार वालों के साथ न्याय करें ताकि शासकीय कर्मचारियों के परिवार के जरूरत मंद सदस्यों का निःशुल्क इलाज हो सके ।