

सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की नवगठित जिला इकाई सक्ती द्वारा आगामी 26 मार्च 2023 को सुबह 11:00 बजे से सक्ती शहर की हटरी धर्मशाला में एक दिवसीय जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,तथा उक्तआशय का निर्णय 27 फरवरी को यूनियन की जिला इकाई सक्ती की संपन्न कार्यकारिणी बैठक में लिया गया बैठक का आयोजन 27 फरवरी को शाम सक्ती के होटल गिरिराज रैन बसेरा में किया गया था, जिसमें संगठन हित सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए, साथ ही जिला इकाई सक्ती के पदाधिकारी/ सदस्यों को प्रदेश संगठन द्वारा प्रेषित आईडी कार्ड (पहचान पत्र) का भी वितरण किया गया साथ ही इस दौरान यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल एवं अमरलाल अग्रवाल कांटेक्टर के मार्गदर्शन में तथा यूनियन की सक्ती जिला इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई।
तथा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम सहित प्रदेश पदाधिकारीयो एवं क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, साथ ही जिला स्तरीय सम्मान समारोह में क्षेत्र की विभिन्न रचनात्मक, सेवा कार्यों में अपना सक्रिय योगदान देने वाली संस्थाओं एवं हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा, 27 फरवरी को यूनियन की जिला इकाई सक्ती की संपन्न बैठक के दौरान यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल (कांट्रेक्टर), जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल,जिला महासचिव अजय अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मोहन अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष समस्तबरेज पप्पू खान, जिला पदाधिकारी सुनील जिंदल, मनोज अग्रवाल जैजैपुर सहित काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे
तथा जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में नवगठित सक्ती जिला इकाई का यह प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें व्यापक रूप से इस सम्मेलन का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।