क्लीनिक बंद कर भाग निकले झोलाछाप



झोलाछाप डॉक्टरों पर धड़ल्ले से हो रही कार्यवाही
सक्ती। नगर स्थित हर्बल आयुर्वेद राधा कृष्ण मंदिर बंधवा तालाब के पास प्रणब विश्वास विगत 2 वर्ष से खाद्य सामग्री बेचने के लाइसेंस के आड़ में विभिन्न गंभीर रोगों का इलाज किया जा रहा था । बकायदा बोर्ड में गंभीर बीमारियों के गारंटी के साथ इलाज लिख कर विभिन्न हार्मोनल प्रिपरेशन औषधि का उपयोग किया जा रहा था इसी तरह बंधवा तालाब कंचनपुर रोड में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के आड़ में अपने घर के अंदर मरीजों को भर्ती कर मनमाने तरीके से इलाज किया जा रहा था जान से खिलवाड़ कर रहे इन झोलाछाप डॉक्टरों बन इलाज कर रहे लोगो के पास किसी भी तरह की डिग्री नही पाई है जब जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली तो पर्यवेक्षी प्राधिकारी नर्सिंग होम एक्ट जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य ,राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही अवैध क्लिनिको को सील किया ।
क्लीनिक सिल बंद की खबर मिलते ही अन्य झोला छाप क्लीनिक संचालक अपना क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए जिसमे कसेर पारा , अखराभांठा, झुलकड़म स्थित क्लिनिक में निरीक्षण के दौरान क्लिनिक बंद पाए गए
दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर डीपीएम अर्चना तिवारी नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना , डॉ मो. अतीक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन पटेल आयुष चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट गंगा रत्नाकर , पंकज महार तथा पुलिस थाना सकती के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।