सक्ती

कलेक्टर ने जारी किया आदेश ₹1 व ₹2 के सिक्के नहीं लेने वालों पर होगी कार्यवाही

सक्ती –     राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की जिला टीम ने जिलाधीश अमृत विकास टोपनो को सक्ती जिले में ₹1 व ₹2 के सिक्कों को कारोबारियों के द्वारा लेने से इंकार कर आम लोगों को चॉकलेट आदि थमा कर छल करने के खिलाफ ज्ञापन देकर समुचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया था, जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसकी प्रति NHRSJC को प्राप्त हुई है तद संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि)के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जिलाधीश अमृत विकास तोपनो के इस जनहितैषी पहल का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है तो वहीं NHRSJC के सक्ती जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ एवं पदाधिकारियों ने इस पहल के लिए जिलाधीश अमृत विकास तोपनो एवं अधिवक्ता चितरंजय पटेल को पत्र लिख करआभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इस पहल के बाद आमजनों को ₹1 व ₹2 के सिक्कों को लेकर हो रही मुसीबत और नुकसानी पर शीघ्र ही विराम लगेगा।