सक्ती

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मृतप्राय प्रतीक्षा बस स्टैंड को जीवन दान दिया

गंदगी के साथ-साथ शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था

सक्ती-     नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मुक्तिधाम के पास स्थित विगत कई वर्षों से मृतप्राय प्रतीक्षा बस स्टैंड को जीवनदान देते हुए वहां सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है। यह बस स्टैंड लंबे समय से शराबियों तथा असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था, जिससे यात्रियों, महिलाओं को  बहुत असुविधा हो रही थी। नपा अध्यक्ष के निर्देश पर आज बस स्टैंड पर लाइट मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। नपा कर्मचारीओ को लेफ्टिनेंट मशीन की मदद से स्ट्रीटलाइट ठीक करते देखा गया। इसके साथ ही, उस क्षेत्र की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने नपा अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की है। अग्रवाल ने कहा हमारा लक्ष्य यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना है और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे। बस स्टैंड पर यूनिरल और टायलेट बनाने की उठ रही मांग यात्री प्रतीक्षालय पर यूरिनल और टायलेट बनाने की मांग बस मालिकों और स्थानीय नागरिकों ने नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल से की है जिस पर नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द यहां निर्माण करवाया जाएगा और बस स्टैंड को असामाजिक तत्वों से राहत दिलाया जाएगा।