सक्ती

विधवा के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार


सक्ती – मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपोरा निवासी पीड़िता ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आज से 07 साल पहले पीड़िता की शादी ग्राम सलौनी कला के चंद्र कुमार चंद्रा के साथ सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार हुआ था। जिनके दाम्पत्य जीवन से 02 बच्चे है पीड़िता के पति को सिकलिन बीमारी होने के कारण 03 साल पूर्व देहांत हो गया था। तब से पीडिता अपने मायके ग्राम छपोरा में आकर रह रही है। पीडिता ने बताया कि पडोसी बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद ने पुरानी बात को लेकर पीड़िता को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे यह मना किया तो बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद ने तुझे आज जान से मार कर खत्म कर दूंगा कह कर धमकी देते हुए हाथ में डंडा लेकर पीड़िता के घर अंदर आकर डंडा से मारपीट करने लगा। मारपीट से कई जगह चोटें आई है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/22 धारा 456,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअनिल सोनी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी बुद्धु पठान उर्फ नियाज मोहम्मद पिता शेख सोनाऊ खान उम्र 55 साल साकिन छपोरा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा को दबिश देकर पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त घटना घटित करना स्वीकर किया। आरोपी के विरूद्ध सबूत पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उप निरी. आर.एल.टोण्डे, आर. 51, 761, 589 का सराहनी भूमिका रहा।