सक्ती

मसानिया से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत

खराब क्वालिटी का हो रहा है पैच वर्क

सक्ती ‌। सक्ती राष्ट्रीय राज्य मार्ग द्वारा सक्ती जिले एवं खरसिया की सीमा अन्तर्गत्त नवीनीकरण किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे जमकर लीपापोती किये जाने की शिकायतें ग्रामवासियों ने की है । ज्ञातव्य है कि सक्ती से खरसिया जाने वाले पुराने मार्ग जो कि टेलीफोन एक्सचेंज से मसानिया तक जो कि मुख्यमार्ग ,अग्रसेन चौक ,राजापारा ,कसेरपारा ,रगजा आदि ग्राम होकर जाता है उस मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य राष्ट्रीय मार्ग विभाग द्वारा किया जा रहा है उस मार्ग में जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार एस्टीमेट के आधार पर कार्य नही किया जाकर सड़क की चौड़ाई एवं मोटाई में उच्च गुणवत्ता वाले गिट्टी एवं डामर के स्थान पर मिट्टी ,मुरुम एवं निम्न स्तर का कोलतार का उपयोग में लाया जाकर खराब सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे बमुश्किल एक दो माह के भीतर ही सड़क का फिर से कचमुर निकल जायेगा एवं चलने योग्य नही रह जायेगा ,जिससे उस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों ,वाहन चालकों ,सड़क के किनारे रहने वाले नागरिकों को धूल धक्कड़ से फिर परेशानियों होने वाली है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा ।

जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस सम्बन्ध में उक्त सड़क का निरिक्षण कर स्थल पर उपस्थित ठेकेदार एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नवीनीकरण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्वक कराने का निर्देश दिया था ,लेकिन पता चला है कि कलेक्टर के निर्देश की अवलेहना कर ठेकेदार एवं उपयंत्री द्वारा आपस मे सांठगाठ कर घटिया किस्म की सड़क का निर्माण ड्रॉइंग डिज़ाइन एवं एस्टीमेट अनुसार नही करके मनमानी पूर्वक किया जा रहा है । ज्ञातव्य है छत्तीसगढ़ में सड़कों की दुर्दशा को लेकर समय समय पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता जताई थी एवं इस सम्बंध में कड़े निर्देश जारी किए थे । सक्ती विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधानसभा क्षेत्र एवं गृह जिले में इस तरह की घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणों में व्यापक रोष है ,इस सम्बंध में भाजपा महिला मोर्चा की सक्ती मंडल अध्यक्ष पुशेन्द्री कसेरा ने जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को भी इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है ।