सक्ती

पेड़ काटने से रोका तो रिश्तेदारों ने महिला को पीटा, दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

सक्ती – ग्राम मोहंदीकला में पेड़ काटने की बात को लेकर उस समय बवाल हो गया जब महिला ने अपने ही रिश्तेदार को पेड़ काटने से रोका। प्रार्थिया ने थाने पहुंचकर मामला पंजीबद्ध कराया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती प्रेमबाई पटेल ने बताया कि जब वह अपने घर के पास देवर बेटा हेमकुमार पटेल को पेड़ की कटाई का कारण पूछा तो एकाएक वह गाली गलौच देने लगा। उसने अपने पिता को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर अश्लील गाली गलौच देते हुये जान से मारने की धमकी दी और डण्डे से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया को इस घटना में चोट आई है। इतना ही नहीं प्रार्थिया जब 112 नंबर में फोन कर रही थी तो आरोपी द्वारा उस मोबाईल फोन को अपने साथ ले जाने की बात भी पुलिस को बताई है। फिलहार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हेमकुमार पटेल , रामकन्हाई पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।