बाबाधाम की यात्रा पर रवाना हुआ “बाबा के चेले” ग्रुप का 55 सदस्यों का जत्था

सक्ती – सक्ती नगर से “बाबा के चेले” ग्रुप के 55 लोगों का श्रद्धालु दल पावन बाबाधाम (देवघर) की यात्रा के लिए विशेष उत्साह और जयकारों के साथ रवाना हुआ। यह जत्था स्थानीय दुम्मा ग्रुप के तत्वावधान में तैयार किया गया, जो हर वर्ष सावन मास में इस आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन करता है। जत्थे में शामिल युवाओं ने पारंपरिक पीले वस्त्र धारण कर नारे लगाते हुए सक्ती रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की। सभी श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ से सुख-समृद्धि और लोक कल्याण की कामना करते हुए इस पावन यात्रा का संकल्प लिया।
यात्रा के संयोजक
राधे महराज, नागर चाचा,मनोज , नीटू,बाबा,राहुल,अमित(बीपी),रितेश,दीपक राजपूत,मोंटी,पीयूष,शैलेन्द्र,शारदा बिलासपुर, मिश्रा जी भिलाई,जानू बिलासपुर,विकाश(musu), दीपक (कोरबा)रितेश(रायपुर) गोलू(घड़गोड़ा) जत्था देवघर में जल अर्पण कर सकुशल सक्ती लौटेगा और हर वर्ष की तरह इस बार भी सेवा और भक्ति भाव से यह यात्रा सम्पन्न की जाएगी।