सक्ती

जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर सामुदायिक भवन सक्ती में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 23 से

सक्ती। दर्शन सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट वृंदावन धाम के तत्वाधान में जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त तक सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित किया गया है जिसमें कथा व्यास पंडित श्री हरि दर्शन महाराज जी वृंदावन वाले के के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त होगा। दरबार सुबह 10 से 11 बजे तक और कथा दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन समिति द्वारा कई दिनों से तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं अब नजदीक समय देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया है कि नगर सहित निकटवर्ती क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग आयोजन को मिल रहा है। नगरवासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में समिति के सदस्यों के बीच कार्यों का विभाजन कर उन्हें दायित्व सौंपा है। सभी वर्ग के लोग स्वरूचि से अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती नेे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से जुड़ी कथा को सुनने व अधिकाधिक संख्या में सपरिवार यज्ञ व कथा में भागीदार बनने की अपील जनमानस से की है। जो भी भक्त यजमान बनना चाहते हैं वह 5100 सहयोग राशि देकर यजमान बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8979140994 संपर्क किया जा सकता है।