ग्राम करही में सील की गई चैन माउंटेन मशीन की ताला तोड़कर धड़ल्ले से हो रही उत्खनन ,अधिकारी देख रहे हैं तमाशा

सक्ती / बिर्रा – थाना क्षेत्र के करही में जीवन दायनी कहे जाने वाली महानदी से रोजाना रेत का मशीन से खुलेआम अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। करही में खनिज विभाग व तहसीलदार की टीम द्वारा लिखित शिकायत पर मशीन सील की गई थी , मगर रेत माफिया अधिकारियों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं , जिस दिन मशीन सील हुई है , उस दिन को छोड़कर दूसरे दिन से ही ताला तोड़कर फिर से सील की गई मशीन से उत्खनन शुरू कर दिए हैं, जबकि देखरेख के लिए गांव के कोटवार को सुपुर्द किया गया था और कोटवार द्वारा उत्खनन नहीं करने मना भी किया जा रहा है उसके बावजूद भी रेत उत्खनन जारी है,इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया का हौंसला कितना बुलंद है ,ऐसा भी नहीं है कि सील तोड़कर उत्खनन की जानकारी अधिकारियों को नहीं है , जानकारी के बाद भी कोई एक्शन नहीं लेना समझ से बाहर है। इससे रेत माफियाओं के द्वारा महानदी का सीना चीर कर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बेरोकटोक जारी है। रेत के अवैध कारोबार में लगे रेत माफिया जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे अवैध खनन और परिवहन कार्य को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन मजाल है जिम्मेदार अधिकारी रेत तस्करी में लगे लोगों पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा सके। अधिकारियों के सामने से सड़कों पर पूरे दिन रेत माफिया खुले आम हाइवा वाहनों से रेत का अवैध परिवहन करते नजर आ जाते हैं।इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाते जिसके कारण रेत तस्करी में लगे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रहे अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन की वजह से जीवनदायनी महानदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। रेत तस्करो द्वारा लगातार महानदी के सीने को छलनी कर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है।महानदी में हो रहे अवैध खनन के कारण महानदी बेजान नजर आ रही है। रेत माफिया रोजाना बड़ी बड़ी हाइवा वाहनों से सैकड़ों ट्रिप रेत निकालकर शासन को लाखो रुपए के राजस्व की चपत लगा रहे हैं। इन सब के बाद भी खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि करही में कोई वैध घाट नहीं है फिर भी इस तरह से खेल बदस्तूर जारी है यहां तक कि लोगों का कहना है कि इस खेल में राजनीतिक संरक्षण है शायद इसी कारण है कि अधिकारी केवल लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए दिखावे के लिए मशीन को सील कर केवल औपचारिकता निभाई गई है , तभी तो रेत माफिया द्वारा अधिकारियों द्वारा सील की गई मशीन की ताला तोड़कर फिर से उत्खनन कर रहे हैं और अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई करने में कोई रुचि नहीं दिख रही है।
छोटी मोटी कार्रवाई कर झाड़ रहे पल्ला
जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के नुमाइंदे कार्रवाई करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण ही अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। महानदी से रोजाना बड़ी मशीन से रेत उत्खनन कर हाइवा से रेत परिवहन कर चोरी की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई का नही होना इस पूरे मामले में अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर कर रहा है। छोटी मोटी कार्रवाई कर अधिकारी पल्ला छाड लेते हैं। जबिक महानदी से दिन रात रेत का उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। जिस पर अंकुश लगाने में जिम्मेदार प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
कार्रवाई का रटा रटाया जवाब देने में माहिर हैं अधिकारी
महानदी घाट से रोजाना मशीन से हो रही रेत खनन पर कार्रवाई के संबंध में जब भी जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया जाता है तो अधिकारियों का केवल एक ही जवाब होता हैं, मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे लेकिन कार्रवाई नही होती। अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे कार्रवाई का आश्वासन केवल छलावा मात्र है। जिम्मेदार अधिकारी अपना उल्लू सीधा करने के लिए रटा रटाया जवाब देकर अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेते हैं और रेत माफियाओं पर कार्रवाई नही करते। जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। लोग भी अब अधिकारियों की इस कार्यशैली से ऊब गए हैं।यहां तक कि जब ग्रामीण रात में खनन की जानकारी देने स्थानीय अधिकारी को फोन करते हैं तब फोन तक भी नहीं उठाते।
हर पांच मिनट में सरपट दौड़ रही रेत से भरी बड़ी बड़ी गाड़ियां
क्षेत्र की सड़कों पर हर पांच मिनट में रेत से भरी गाड़ियों के गुजरने का क्रम लगातार जारी है। करही से हसौद , मालखरौदा सक्ती और करही से बसंतपुर , भटगांव रोड में रोजाना रेत से भरी बड़ी बड़ी वाहन भीमकाय की तरह दौड़ती है, महानदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करता नजर आता है। रेत से भरे बड़ी बड़ी हाइवा अधिकारियों को मूंह चिढ़ाते हुए क्षेत्र की सड़को से खुलेआम गुजरते हैं और जिम्मेदार अधिकारी मुकदर्शक बनकर तमाशा देखते हैं।अधिकारियों की निष्क्रियता का यह आलम रोज देखने को मिलता हैं। रेत माफिया रोजाना अधिकारियों को खुली चुनौती देकर महानदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं।
शासकीय सील तोड़ने पर हो सकती है चोरी की कार्यवाही
अगर सरकार द्वारा किसी वस्तु या सामान की जप्त कर सील लगाया जाता है तो उसको तोड़ना या भेजना चोरी की श्रेणी में आता है लेकिन ग्राम करही में कार्यवाही कर सील किए गए चैन माउंटेन के ताला तोड़कर दोबारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है इसमें आरोपियों ऊपर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं करना एक सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या रेत माफियाओं के हाथों पूरा प्रशासन बिक गया है जो उनके ऊपर कार्यवाही करने उनके हाथ कांप रहे है।
वर्जन
सक्ती जिले के ग्राम करही में तहसीलदार और खनिज अधिकारी द्वारा किए किए गए कार्यवाही के बाद अगर दोबारा रेत माफियाओं द्वारा सील, ताला तोड़कर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तो कानूनी कार्यवाही जरूर होगी मै कलेक्टर को बोलता हु।
पी दयानंद सचिव, खनिज विभाग छत्तीसगढ़ शासन