जॉइंट कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से डीबी पावर प्लांट को वाहन का भुगतान की साजिश

प्रोटोकॉल अधिकारी और जॉइंट कलेक्टर ने कहा हमारा हस्ताक्षर नहीं
नवीन जिला कलेक्टर कार्यालय में कुछ लोग कर रहे माहौल खराब
अधिकारियों को अंधेरे में रख चल रहा फर्जीवाड़े का खेल
सक्ती। जिला कलेक्टर में फर्जीवाड़ा का नया मामला सामने आया है, जिसमें जॉइंट कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर वाहन के लिए प्रोटोकॉल शाखा से डीबी पावर प्लांट को भुगतना हेतु पत्र लिखा गया है।
सूत्रों की मानें तो स्कोर्पियो क्रमांक सीजी22 जी 5802 और सीजी 13 यूडी 7366 के नाम पर क्रमांक/ क्यू/प्रोटोकॉल/2022 दिनांक 1.12.2023 और क्रमांक/क्यू/प्रोटोकॉल/2023 सक्ती दिनांक 3.2.2023 के नाम पर डीबी पावर प्लांट को क्रमशः 42,475/-, 46,458/-, 48,897/-, 49,376/- के भुगतान हेतु पत्र लिखा गया है। वहीं बिल ईश्वरी कृपा ट्रेवल्स बिलासपुर के नाम से है साथ ही अकाउंट नंबर 36400100007365 और आईएफएससी बीएआरबी0एकेएएलटीए है। साथ ही उक्त भुगतान हेतु आयुष पांडेय पिता खगेश प्रसाद पांडेय का आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति भी लगाई गई है। इस संबंध में जानकारी यह भी मिल रही है कि आयुष पांडेय अकलतरा का रहने वाला है और भाई पीयूष पांडेय जिला कलेक्टर कार्यालय सक्ती में निर्वाचन शाखा में संविदा कर्मचारी है, वहीं पीयूष पांडेय का मूल पद जनपद पंचायत कार्यालय सक्ती के मनरेगा शाखा में सहायक प्रोग्रामर है, जिसे नए कॉलेक्ट्रेट बनने से जिला कार्यालय में अटैच किया गया है। इस संबंध में एसडीएम सक्ती पंकज डाहीरे और प्रभारी एडीएम जिला सक्ती वीरेंद्र लकड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त पत्र में हमारे हस्ताक्षर नहीं हैं। जिससे साफ प्रतीत होता है कि जॉइंट कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर डीबी पावर प्लांट से वाहन के नाम पर राशि निकालने की कोशिश की गई है। वहीं यह बात भी आ रही है कि क्या नवीन जिले में कुछ ऐसे लोग हैं जो कॉलेक्ट्रेट को बदनाम कर राशि के गबन का बड़ा खेल चला रहें हैं। साथ ही दोनों वाहन में से एक बलौदा बाजार आरटीओ पासिंग है तो वहीं दूसरा रायगढ़ आरटीओ पासिंग है। यहां यह बताना भी लाज़मी है कि जिला कॉलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों को अंधेरे में रख कुछ दलालनुमा कर्मचारियों द्वारा इस तरह के खेल को अंजाम दिया जा रहा है।