सक्ती

पौधरोपण का हुआ आयोजन सेवा सहकारी समिति देवरघटा प्रांगण में

सक्ती – जिले के सेवा सहकारी समिति देवरघटा प्रांगण में पौधरोपण का आयोजन जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में 5 जुलाई शनिवार को संपन्न हुआ, अतिथियों ने सहकारी समिति देवरघटा प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत फलदार पौधरोपण किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक कदम बढ़ाना है, इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संपूर्णानंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष देवलाल कश्यप ,सरपंच कैलाश दिवाकर, पूर्व सरपंच प्रफुल्ल आजाद ,जगेश्वर चंद्रा (पूर्व सरपंच बरतुली) , डॉक्टर अभिषेक कश्यप, ओगेन्द्र गोस्वामी एवं संस्था प्रबंधक देशमुख शुक्ला एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।