सक्ती

सांस्कृतिक विकास मंच द्वारा मोक्षदा एकादशी पर मनाया गीता जयंती

गीता जयंती का आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्पद – भागवत किरीट पं. राजेंद्र महाराज

सांस्कृतिक विकास मंच एक समृद्धशाली संस्था है जहां विभिन्न विधाओं के लोग शामिल हैं… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती ‌। सांस्कृतिक विकास मंच सक्ती के द्वारा स्थानीय गायत्री पीठ सक्ती के सभागार में गीता जयंती का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवताचार्य पंडित राजेन्द्र महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीमद् भगवत गीता के प्रथम अध्याय के श्लोक का मधुर स्वर में वाचन किया तो वहीं सभी लोगों ने उनके साथ समवेत स्वर में गीता के श्लोकों का पाठ करते हुए आनंद लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक विकास मंच के सचिव भगत साहू ने दुपट्टा श्रीकृष्ण नाम अंकित दुपट्टा पहना कर किया तो वहीं भागवत प्रवाह के संरक्षक एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अध्यक्ष एल आर जायसवाल को पीत वस्त्र दुपट्टा पहनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भागवत प्रवाह के संरक्षक एवम भागवत किरीट पंडित राजेन्द्र महाराज ने गीता जयंती के आयोजन को प्रेरणास्पद बताते हुए मोक्षदा एकादशी के महात्मय के बारे में कहा कि इस दिन प्रभु भक्ति से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है तो वहीं संरक्षक चितरंजय पटेल ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि आयोजक सांस्कृतिक विकास मंच एक समृद्धशाली संस्था है जिसमें वक्ता,कवि, गायक, लेखक, वादक, कथावाचक आदि विभिन्न विधाओं के लोग शामिल हैं।
मोक्षदा एकादशी पर आयोजित गीता जयंती में सक्ती नगर ही नहीं अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की गरिमामय सहभागिता रही जिसमें सजलकार कवि रमेश सिंघानिया, रामावतार अग्रवाल, विनोद यादव, श्याम सुंदर अग्रवाल,रघुनाथ जायसवाल, हरी सिंह, चतुर सिंह चंद्रा, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र वैष्णव, मनीषा भारद्वाज, रोशन पटेल कृषि, युवा कवित्री सुचिता साहू, हरीश दुबे, अधिवक्ता सुरीत चंद्रा, आदि मौजूद रहे तो वहीं मंचस्थ अतिथि ब्राम्हण वृंद में सेवानिवृत शिक्षक बसंत लाल दुबे, पंडित अरुण बेरीवाली महाराज, पंडित नरेंद्र कुमार मिश्र की गरिमामय उपस्थिति रही।
गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन भगत साहू एवम हरीश दुबे ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष एल आर जायसवाल ने किया।