सक्ती
कलेक्टर के निर्देशन में स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा अभियान

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्ग निर्देशन में जिले को स्वच्छ बनाने अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा हैं। जिले के नगर पालिका सक्ती द्वारा नियमित रूप से स्वछता सर्वेक्षण मे अच्छे नम्बर लाने और शहर को स्वच्छ रखने नियमित रूप से साफ -सफाई किया जा रहा हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी ने बताया कि अभियान में बड़े नालो की सफाई , कचरे के ढेर को हटाने और सभी १८ वार्डो मे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है। सक्ति के महामाया पारा, बुधवारी बजार एरिया, वार्ड ५,२,७,८ के साथ स्टेशन पारा, मे सभी जगह वर्तमान मे सफाई किया गया। जिन दुकानदारों द्वारा अपना कचरा रात मे नालियो मे डाल दिया जाता है । जिसमे उन्हे नोटिस दिया जा रहा है और आगे जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।