सक्ती

सक्ती की महिला जागृति शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में किया तीज मिलन समारोह का आयोजन

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के साथ व्यंजनों के भी लगाए गए स्टॉल, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए पदाधिकारी

सक्ती की महिला जागृति शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में किया तीज मिलन समारोह का आयोजन kshititech

सक्ती – सक्ती शहर में पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सक्ती शाखा ने संयुक्त रूप से 7 अगस्त को शहर की हटरी धर्मशाला में तीजा के पावन पर्व पर तीज मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया, इस अवसर पर जहां शहर की काफी संख्या में महिलाएं एवं समितियो के पदाधिकारी- सदस्य तथा बच्चे भी मौजूद रहे, तो वहीं इस अवसर पर आयोजक संस्था द्वारा महिलाओं के बीच मनोरंजन के उद्देश्य से लकी गेम,रैम्प वॉक, सिंगल डांस, इंट्रो राउंड ब्रेक डांस, सहित अनेको आयोजन किए गए
तथा इस दौरान जहां सभी महिला सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान बढ़-चढ़कर सहभागिता की तो वहीं महिलाएं मारवाड़ी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में भी नजर आई,एवम एक दूसरे को तीज पर्व की बधाई दे रही थी, तथा अखिल मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा के संयुक्त आयोजन की जहां उपस्थित सदस्यों ने प्रशंसा की तो वहीं महिलाओं ने कहा की सक्ती शहर में निरंतर वर्ष भर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जहां मारवाड़ी समाज के तीज- त्योहारों को भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, तो वहीं इस अवसर पर शहर की महिलाएं एक ही स्थान पर एकत्रित होकर आपस में पर्व को मना रही है
सक्ती शहर में मारवाड़ी समाज के तीज- त्योहारों के आयोजन में महिला समितियो की भूमिका बड़ी ही सकारात्मक देखी जाती है, तथा महिला समितियो द्वारा तीज- त्योहारों के आने से पूर्व ही जहां भव्य रूप से इनके आयोजन की तैयारी कर सभी को एक स्थान पर एकत्रित किया जाता है, तो वहीं इस अवसर पर सक्ती शहर में भी मारवाड़ी समाज में आपस में ऐसे आयोजनों से संवाद एवं समन्वय भी बना रहता है, तथा महिला समितियो द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों की प्रशंसा सार्वजनिक रूप से भी अनेकों बार स्थानीय, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के मंचों में भी देखी जाती है।