सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने किया प्याऊ का शुभारंभ

राहगीरों को मिलेगा मटके का ठंडा पानी

सक्ती ‌। आल इन्डिया लीनेस क्लब सक्ती ने एरिया सचिव अनीता सिंह के निवास के बाहर प्याऊ का शुभारंभ किया यहां बस का ठहराव होता है और आने जाने वाले राहगीरों को मटके का ठंडा पानी इस भरी गर्मी में मिल सकेगा । इस अवसर पर एरिया आफिसर लीनेस डॉ शालू पाहवा जी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जन मानस की सेवा करना ही लीनेस क्लब का उद्देश्य है सभी आने जाने वाले को मीठा शरबत वितरण किया गया। क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रहा इस अवसर पर अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल, कोषाध्यक्ष निकहत करीम खान, लता नायक, रामकुवर साहु, अमृता सिंह, लछमी रेडी, कुशल दर्शन,पुनम साहु, कलेश्वरी साहु, ललिता साहु, अल्का कंवर,मीरा देवांगन, गोपी जायसवाल,रीता राज एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।