सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने किया संस्कार शिक्षा पर कार्यक्रम

सक्ती ‌। आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1संपदा सक्ती क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट संस्कार शिक्षा के तहत् सोंठी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के तैल चित्र में तिलक एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बच्चों को रामायण से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी करा प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय आने वाले बच्चों को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दे आशीर्वाद दिया और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र उपहार दे सम्मान कर कहा कि बच्चों शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी है सब को अपने अपने माता-पिता एवं गुरु जनों का सम्मान करना चाहिए एवं एरिया आफिसर लीनेस डॉ.शालू पाहवा ने कहा कि अगर आपके संस्कार सही है तो शिक्षा भी सही होगी, हमारा दायित्व है कि हम बच्चों को संस्कारवान बनाए प्रधान पाठक साहू  ने भी बच्चों के नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी । लीनेस संगीता तिवारी ने क्लब की ओर से प्रधान पाठक साहू का श्री फल एवं शाल से सम्मान किया । मंच संचालन निशा गुप्ता ने किया इनका सहयोग सराहनीय रहा अंत में एक पौधा मां के नाम नीम का पौधा शाला प्रांगण में रोपित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजया जायसवाल, लता नायक रामकुवर साहू, मंजु जायसवाल अनीता सिंह, निकहत करीम, शहनाज़ बानो, अल्का कंवर, अनीता राठौर, भगवती देवांगन के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।