बच्चों के उत्साह एवं रचनात्मकनमक, कार्यों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया रंगोली प्रतियोगिता

सक्ती – ग्राम पंचायत असौंदा में जय मां दुर्गा समिति प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा कि स्थापना कि गई है जहाँ बच्चों के उत्साह एवं रचनात्मकनमक, कार्यों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नंदलाल राठौर के सुपुत्र संजय कुमार राठौर के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार यामिनी राठौर 701, द्वितीय पुरस्कार दुर्गा केवट 601, तृतीय पुरस्कार केशु पटेल 501, चतुर्थ पुरस्कार संजना सिदार 401, पंचम पुरस्कार नीतू राठोर 301, षष्ठम पुरस्कार 201, सप्तम पुरस्कार 151 इसके पश्चात सभी प्रतिभागी को 101 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर के सभी वर्गों में अति उत्साह था और सभी लोगों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया व इस तरह का रचनात्मक व उत्साहवर्धन कार्यक्रम कराते रहने कि बात रखी जिससे गांव में प्रतिभा व जागरूकता बनी रहे, संजय राठौर ने बताया की गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे प्रेरित करने की आवश्यकता है इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम किया गया।