सक्ती

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा ग्राम  सरजुनी में ठाकुर देव की प्रतिमा का अनावरण किया गया

सक्ती – गबेल परिवार द्वारा सरजुनी में ठाकुर देव जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसका   जांजगीर लोक सभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने ग्राम ठाकुर देव जी  के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर  अनावरण किया इस अवसर पर आचार्य राजेंद्र शर्मा द्वारा ग्राम ठाकुर देव की पूजा अर्चना की गई ठाकुर देव अनावरण को लेकर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा ठाकुर देव ग्राम के  रक्षक होते हैं और उनकी पूजा अर्चना करने से ग्राम में किसी प्रकार की ग्रह बाधा  नहीं आती और पूरे गांव  वाले खुशहाल  रहते हैं आज आपके ग्राम में ठाकुर देव का अनावरण किया गया है और सभी ग्रामवासी इनकी पूजा अर्चना कर अपनी ग्राम  रक्षा सहित परिवार की रक्षा के लिए ठाकुर देव जी की पूजा अर्चना करें ठाकुर देव की पूजा अर्चना अनावरण में आचार्य राजेंद्र शर्मा गबेल  परिवार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे