सक्ती

श्री श्याम जन्मोत्सव पर सक्ती में निकली भव्य निशान यात्रा

श्री श्याम जन्मोत्सव पर सक्ती में निकली भव्य निशान यात्रा kshititech
श्री श्याम जन्मोत्सव पर सक्ती में निकली भव्य निशान यात्रा kshititech

सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमियों ने उठाया निशान

सक्ती ‌। सक्ती शहर में 4 नवंबर को श्री श्याम जन्मोत्सव एवं देवउठनी एकादशी के पुनीत दिवस पर शहर की श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं श्री श्याम परिवार सक्ती द्वारा संयुक्त रूप से शहर के श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा का आयोजन सुबह किया गया, इस निशान यात्रा में जहां सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी माताएं, बहने पुरुष एवं युवा वर्ग ने हाथों में निशान लेकर जय श्री श्याम के श्री घोष के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया
तो वही श्री राम मंदिर से मंदिर के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा ने बाबा श्याम जी की पूजा- अर्चना कर यात्रा के साथ शामिल रथ पर बाबा श्याम जी के दरबार में पूजा अर्चना की तत्पश्चात श्याम धुन की भजनों के साथ ही पूरी निशान यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर हटरी चौक, नवधा चौक,अग्रसेन चौक,महामाया मंदिर रोड,हटरी- हॉस्पिटल रोड, विष्णु पेट्रोल पंप निवास गली,, गुरुद्वारा मार्ग, श्रद्धा इलेक्ट्रिकल्स,बुधवारी बाजार, दुल्हन साड़ी शोरूम, गोपाल टॉकीज रोड, सोसायटी चौक व बंधवा तालाब होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर पहुंची जहां श्याम प्रेमियों ने खाटू श्याम के दरबार में निशान अर्पित किया तथा शहर में एकादशी के मौके पर निकली सुबह निशान यात्रा में श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था तथा माताएं बहने एवं युवा वर्ग श्याम भजनों की धुन पर थिरकते हुए बाबा श्याम के जयघोष लगा रहे थे एवं इस निशान यात्रा का सक्ती के मां महामाया देवी मंदिर रोड में स्थित नवनिर्मित खुशबू गारमेंट के संचालक कमल अग्रवाल,अभय अग्रवाल एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गोयल द्वारा आत्मीय स्वागत करते हुए जलपान एवं स्वल्पाहार कराया गया,तत्पश्चात निशान यात्रा के बुधवारी बाजार पहुंचने पर दुल्हन साड़ी शोरूम के संचालक विकास अग्रवाल विक्कू सहित युवा श्याम प्रेमियों द्वारा आइसक्रीम एवं अन्य स्वल्पाहार के माध्यम से सड़क पर कालीन बिछा कर श्याम भक्तों का स्वागत किया गया साथ ही यात्रा मार्ग में अन्य सेवाभावी परिवारों द्वारा भी इस निशान यात्रा का स्वागत किया गया।
एकादशी के मौके पर आज जहां शहर सहित पूरे अंचल एवं जिले में देवउठनी एकादशी का त्यौहार धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, तो वहीं घरों में तुलसी माता की पूजा-अर्चना की जा रही है तथा सक्ती शहर में भी एकादशी के मौके पर अग्रसेन चौक सहित गौरव पथ मार्ग एवं विभिन्न स्थानों पर गन्ने की बिक्री भी जोर से हो रही है, तथा एकादशी के दिन गन्ने की भी पूजा की जाती है वही देवउठनी एकादशी के दिन से मांगलिक कार्यों के भी शुभारंभ की बात कही जा रही है एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं श्री श्याम परिवार द्वारा 4 नवंबर की रात्रि शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से भजन गायक सहित शहर के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल भी अपनी प्रस्तुति दिया वही देवउठनी एकादशी के दिन विभिन्न परिवारों में भी तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा तुलसी विवाह को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
शहर में 4 नवंबर को निकली बाबा श्याम के निशान यात्रा में पहली बार स्थानीय पुलिस प्रशासन के जवान भी पूरी यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात नजर आए तथा पुलिस प्रशासन ने भी यात्रा के सामने सामने ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए अपना योगदान दिया तथा शहर के इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवं सजगता की भी नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।