सक्ती

03 किलो 180 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सक्ती/ डभरा‌। क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र के द्वारा दिनांक 28.10.2024 को मोबाईल से सूचना मिला है कि ग्राम बगरैल का ताराचंद पटेल अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा अपने स्कूटी से ग्राम बगरैल से दोपहर करीब 01 से 02 बजे के मध्य ग्राम चुराघांठा की ओर लेकर जाने वाला है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी ताराचंद पटेल पिता रूपधर पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन बगरैल थाना डभरा के इलेक्ट्रानिक स्कूटी से दो सफेद पन्नी में एवं एक भूरा मटमैला रंग की पन्नी में लिपटा हुआ 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन 03 किलो 180 ग्राम किमती 24000 रूपये तथा ग्रे कलर की बिना नंबर की इलेक्ट्रानिक स्कूटी E-TORQ PRO किमती 40000 रूपये कुल किमती 64000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 388/2024 घारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर दिनांक 28.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उनि. सी. एम. मालाकार आर. मानसिंह कुर्रे, मिरीश साहू, एकेश्वर चन्द्रा की भूमिका रही।